Hina Khan ने पहना ब्लैक हॉट स्विम सूट फैंस की नजरे टिकीं एक ही जगह
हिना खान (Hina Khan) हाल ही में वेकेशन मानाने गईं है और ऐसे में अपनी बोल्ड फोटोज से वो फैंस का दिल भी लुभा रहीं है. बता दें कि हिना ने बीच समुंद्र में हॉट ब्लैक बिकनी पहनी हुई है जिसे देख फैंस उनके लुक की बेहद तारीफ कर रहे हैं.