ब्लैक क्रॉप टॉप पहन Shivangi Joshi ने पठान के गाने पर लगाए ऐसे ठुमके कि देख हक्के-बक्के रह गए फैंस
टीवी की चहीती बहु 'नायरा' का किरदार निभाने वाली शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने ब्लैक क्रॉप टॉप पहन पठान के गाने पर लगाए ऐसे ठुमके कि देखते ही रह गए फैंस. शिवांगी जोशी अपने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए ट्रेंडिंग विडियोज बनाती रहती है और उनको उनके फैंस से काफी प्यार भी मिलता है उनके फिगर से लेकर डांस तक उनके फैंस को सब कुछ पसंद आता है....