बालवीर नाटक की Anushka Sen सूट-प्लाजो पहन घर में ही झूमती आईं नजर , लोग बोले- कम पिया करो
बालवीर और झाँसी की रानी जेसे धारावाहिक में तरह तरह का किरदार अदा करने वालीं अनुष्का सेन (Anushka Sen) को तो सभी जानते है, अपनी एक्टिंग और अपने डांस के लिए फेमस अनुष्का को ट्रेडिशनल ऑउटफिट में जब लोगों ने देखा तो देखते ही रह गए फैंस. लाइट येलो सूट में बला की खूबसूरत लग रहीं है अनुष्का. आप भी देखें इनका ये डीसेंट लुक...