Nia Sharma ने `अप्सरा आली` पर किया ऐसा डांस, नहीं आया फैंस को पसंद; सोशल मीडिया पर ही कर डाली जमकर बुराई
निया शर्मा (Nia Sharma) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें निया ने अप्सरा आली पर डांस किया है. लेकिन फैंस को निया का ये डांस और उनके कपड़े पसंद नहीं आए और सोशल मीडिया पर ही बुराई करने लगे.