मां ने बहन के सामने भाई को डांटा तो बच्ची ने कर दिया ऐसे मुंह बंद, उंगली दिखाकर चुप करवाया तो बेबी पर फिदा हो गए लोग
छोटी सी बच्ची का ये वायरल वीडियो इंटरनेट पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. जिसमें बच्ची अपने भाई को मां से बचा रही है और मां भाई को डाटने की एक्टिंग कर रही है. वीडियो देख आप भी हो जाएंगे वीडियो पर फिदा. हो रहा है जमकर वायरल.