Kriti Sanon का अटपटा ड्रेसअप देख लोगों का चकराया सिर, बोले- अब इन्हें क्या हुआ
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सनोन(Kriti Sanon) का बिल्कुल लेटेस्ट वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह फुकरे-3(Fukrey 3) की स्पेशल स्क्रीनिंग(Fukrey 3 release date) में पहुंची. उन्होंने ऐसा गेटअप लिया हुआ था कि लोगों का सिर चकरा गया. एक यूजर ने तो कमेंट किया, 'अब इन्हे क्या हो गया है.' देखें वीडियो.