Big boss OTT 2 से बाहर हुए जद हदीद और अविनाश सचदेव, घर से बाहर निकलते ही ऐसा रहा दोनों का रिेएक्शन
बिग बॉस ओटीटी 2 के ग्रैंड फिनाले से एक हफ्ते पहले ही जद हदीद और अविनाश सचदेव शो से बाहर हो चुके हैं. घर से निकलते ही दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया है.