बिग बॉस फेम Sreejita De ने चलाई ऐसी स्कूटी, गिरते-गिरते बची, लोगों ने मजे लेते हुए लिखा- `पापा की परी, स्कूटर ले के उड़ी`
श्रीजिता डे (Sreejita De) बिग बॉस 16 में नजर आई थीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने कहा था कि जल्द ही वह अपने विदेशी मंगेतर से शादी करने जा रही हैं, वहीं श्रीजिता का वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें वह स्कूटर पर गिरते गिरते बची थी...