Rakhi Sawant की वजह से फिर ट्रेंड में आया JCB, इसी मशीन के अगले हिस्से पर चढ़कर कर रहीं थी ये काम
एक्ट्रेस राखी सावंत(Rakhi Sawant) अपनी किसी न किसी हरकत से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इस बार उनका ऐसा वीडियो(Rakhi Sawant JCB Video) सामने आया है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, राखी सावंत(Rakhi Sawant latest video) को ढोल-नगाड़ों के साथ JCB(JCB Trending Video) के अगले वाले हिस्से में चढ़ा हुआ देखा गया. लोग इसे देखकर सन्न ही रह गए. वीडियो में आप खुद ही देख लीजिए.