कॉमेडियन भारती सिंह ने बेटे `गोला` के साथ मनाया गणेश उत्सव, वायरल हुआ बेहद प्यारा वीडियो
Bharti Singh: कॉमेडियन भारती सिंह(Bharti Singh Ganesh Chaturthi Videos) का गणेश चतुर्थी का वीडियो सामने आया है. वह अपने पति(Haarsh Limbachiyaa) और बेटे(Bharti Singh Gola Videos) के साथ एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. वीडियो में उन्हें बेटे के साथ पूजा करते हुए भी देखा जा सकता है. इस वीडियो को उनके फैंस जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. देखें वीडियो.