रैंप पर अपनी बेटी अनायरा के साथ Kapil Sharma ने बिखेरा जलवा, बाप-बेटी की क्यूट जोड़ी देख खूब बजाई लोगों ने सीटियां
इंडिया की जान कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने एक बार फिर जीता लोगों का दिल. अपनी बेटी अनायरा के साथ रैंप पर पहुंचे और दोनों ने ब्लैक कपड़ों में ट्वीनिंग कर एक साथ रैंप पर वॉक की. बाप-बेटी की क्यूट जोड़ी देख लोगों ने खूब मारी तालियां. वीडियो लोगों ने किया बेहद पसंद.