सपना चौधरी पर भारी पड़ी छोटी सी बच्ची, नागिन की तरह मटकाती है कमर और नोरा से भी गजब होते हैं एक्सप्रेशन
सपना चौधरी से भी बेहतरीन डांस करती है ये बिटिया रानी. स्टेप्स में देती है अच्छे-अच्छों को मात. भले ही नोरा फतेही ही क्यों न हो. चटा देती है सबको धूल. बात को साबित करती है ये वीडियो. जरा एक क्लिक पर देखिए गजब के धांसू स्टेप्स.