`बुलेट रानी` बन सड़कों पर निकलीं Divyanka Tripathi, कूल स्टाइल देख पीछे दौड़ पड़े लोग
प्रीति पाल Thu, 13 Jul 2023-10:42 pm,
इशिता का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वह रॉयल एनफील्ड की बाइक चलाती नजर आ रही हैं. उनका ये टशन देख लोगों ने भी खो दी अपनी सुधबुध. देखें वीडियो.