Surbhi Chandana को लेकर भागा कुत्ता, लोगों ने कहा- ये तो मोए मोए हो गया
टीवी सीरियल 'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना आज इंडस्ट्री का जाना माना नाम और चेहरा बन चुकी हैं. उन्होंने कई सीरियल में अपने अभिनय का परिचय दिया है लेकिन सबसे ज्यादा लोगों ने उनके अनिका किरदार को प्यार दिया है. हाल ही में हसीना को मीडिया द्वारा स्पॉट किया गया जहां पिंक कलर के शॉर्ट टॉप और शॉर्ट्स में वह काफी कूल नजर आई. वह अपने दोस्त और डौगी के साथ दिखाई दी जहां वो अपने डॉगी को जैसे ही अपने पास बुलाने की कोशिश की वैसे ही वो भागाने लगा और उसी वक्त उनके दोस्त ने संभाल लिया वरना सुरभी सीढ़ियों से गिर भी सकती थी. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के इस वीडियो को देखर लोग बस यही कह रहे है कि सुरभी के साथ मोए मोए हो गया. देखें ये वायरल वीडियो...