हाथों में हाथ... बाल संवारते हुए हॉट ईशा गुप्ता संग रोमांटिक हुए Elvish Yadav, वायरल हुआ वीडियो
बिग बॉस फेम Elvish Yadav की मानो लॉटरी लग गई है. एक के बाद एक बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ उनके कई सारे वीडियो सामने आ रहे हैं. पहले उर्वशी रौतेला(urvashi rautela with elvish) और अब ईशा गुप्ता(Esha Gupta) के साथ रोमांटिक होते नजर आए Elvish. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आप यहां देखें वीडियो.