Hina Khan को किया गया लाखों की बैग के साथ स्पॉट, टाइट टॉप पहन एयरपोर्ट पर मचाया गर्दा
हिना खान को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां वो काफी फैशनेबल लग रही हैं. हसीना के लुक्स के अलावा लोगों की नजर उनके बैग पर गई. बता दें हिना के इस बैग की कीमत लाखों में है और ये सबसे ज्यादा बिकने वाले बैग में से एक है.