बिना मेकअप किए सड़क पर घूमती हुई नजर आईं Ankita Lokhande
बिना मेकअप के अंधेरी की गलियों में घूमती हुई ऐसी नजर आईं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अभी-अभी विक्की जैन (Vicky Jain) के संग रचाई गई शादी के बाद साड़ी से सीधा कैपरी में आईं नजर. अब ऐसे लुक में मीडिया के सामने आने के बाद से अंकिता ट्रोलर्स की चपेट में भी आ गई हैं. अंकिता अपने सोशल मीडिया पर अपनी वीडियोज अपने पति संग शेयर करती रहतीं है ऐसे में ट्रोलर्स ने उनके बाकी वीडियोज के कमेंट सेक्शन में भी उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...