सबकी क्रश Rashmika Mandanna ने जिम में किया ऐसा वर्कआउट, देखकर आंखें मलने लगेंगे आप
सबकी क्रश रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने जिम में किया ऐसा वर्कआउट कि बन गई सबकी जिम इंस्पिरेशन. वीडियो में एक्ट्रेस दो बॉल्स पर खुद को बैलेंस कर रहीं है. एक्ट्रेस अपने फिगर और एक्टिंग से हमेशा से ही फैंस का दिल जीतती आई हैं. सामंथा के फैंस भी इनको बेशुमार प्यार करते हैं. देखें ये वायरल वीडियो...