Palak Tiwari ने पतली कमर पर पहन लिया बेहद छोटा टॉप, देख भड़के लोग बोले- इससे अच्छी तो इसकी मां है
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ( Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं, वीडियो पलक ने बेहद छोटा टॉप पहन पार्टी करने निकली तो जमकर ट्रोल हो गईं, फिगर देख कुछ फैंस ने तारीफ की तो कुछ लोग भड़कते हुए बोले इससे अच्छी तो इसकी मां है.