पैपराजी ने की Huma Qureshi से चेहरा दिखाने की डिमांड... तो बोलीं- शक्ल पर 12 बज रहे हैं..
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें हुमा पैपराजी की चेहरा दिखाने की डिमांड पर बोलती हैं की शक्ल पर 12 बज रहे है.. इस पर लोगों ने ट्रोल करते हुए कहा मैडम नेचुरअल ही अच्छा लगता हैं..