Shehnaaz Gill के शो पर पहुंचें Kapil Sharma, अब होने वाला है हंस-हंसकर सबका बुरा हाल
हर घर में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जितने मशहूर हैं उतनी ही शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी हैं. अब शहनाज के शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल में आने वाले हैं कपिल शर्मा. तो क्या होने वाला है ये तो शो आने के बाद ही पता चलेगा.