Karishma Tanna ने फैंस को दिया योगा चैलेंज, देखें ये वायरल वीडियो
करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) ने हाल ही में एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वो बेहद फिट नजर आ रही हैं. साथ ही साथ उन्होंने अपने फैंस को एक योगा चैलेंज भी दिया है. बता दें कि करिश्मा के सोशल मीडिया पर मिलियंस में फॉलोवर्स है और वो इनकी हर पोस्ट पर कमेंट करने से पीछे नहीं हटते है. आप भी देखें इनका ये योगा चैलेंज...