समंदर किनारे सफेद परी बनकर इतराईं Mouni Roy, रंग-रूप देख आहें भरने लगे फैंस
समंदर किनारे बीच पर मौनी रॉय (Mouni Roy) ने व्हाइट कपड़ों में इतने बोल्ड लुक्स दिखाए कि नजारे देख उनके फैंस आहें भरने लगे. मौनी रॉय का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है और अबतक 5 मिलियन लोग इसे देख चुके हैं. मौनी रॉय का ये अंदाज आप भी भुलाए नहीं भूला पाएंगे. अकसर अपने बोल्ड अंदाज से चर्चा में रहीं मौनी का ये लुक भी आपके मन को खूब भाएगा.