दिलों से खेलते हुए Mouni Roy ने फिर शेयर किया धड़कनें बढ़ाने वाला वीडियो, हॉट लुक्स देख फिसल जाएंगे आप
Mouni Roy Sexy Video: मौनी रॉय (Mouni Roy) ने एक बार फिर फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर किया है जिसमें मौनी ने छोटी सी और टाइट सी ड्रेस पहनकर अदाओं की बिजली गिराई है. मौनी का ऐसा हॉट अंदाज फैंस को खूब भा रहा है. वैसे बता देती हूं कि मौनी की नेट वर्थ काफी ज्यादा है और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं. मौनी के पति बिजनेसमैन हैं. कुछ वक्त पहले मौनी ने अपने पति को मिस करते हुए फोटोज भी शेयर की थी.