असली और नकली पति के बीच में फंसी Mouni Roy, एक ने इधर से खींचा तो दूसरे ने उधर से..फिर ऐसे संभाला खुदको
उफ्फ! खुलेआम बढ़ी मौनी रॉय (Mouni Roy) की मुसीबतें. दिवाली पार्टी में पति के साथ पहुंचीं तो सामने से आ गया नकली पति. घबराइए मत नकली पति से मतबल है टीवी में आने वाले पति. नागिन सीरियल में मौनी के साथ दिखने वाले एक्टर अर्जुन बिजलानी भी साथ दिखे. फिर मीडियो को फोटो देते समय दोनों ने मौनी रॉय का हाथ पकड़कर अपनी तरफ खींचा तो बेचारी ड्रेस में उलझ गईं. फिर जैसे-तैसे खुद को संभाल पाईं हसीना.