Neha Dhupia ने पति Angad Bedi के साथ इस हरकत को करने से रोका, तो पैपराजी करने लगे जिद, सुनकर बोलीं- गलत है
नेहा धुपिया (Neha Dhupia) की एक वीडियों वायरल हो रही हैं जिसमें जिसमें वह पति के साथ सरेआम पैपराजी के सामने लिप लॉक करने वाली थी, लेकिन खुद को रोक लेती हैं ये देखकर पैपराजी जिद करने लगते हैं जिसे सुनकर नेहा बोलती हैं गलत हैं...