Nia Sharma के कपड़े देख चकराया लोगों का दिमाग, कहा- `इन्हें इंडिया में पहनकर दिखाना`
टीवी की सबसे बोल्ड हसीनाओं में से एक निया शर्मा (Nia Sharma) का लेटेस्ट वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें वो बीच किनारे मस्ती करती नजर आईं. वीडियो में निया हद से ज्यादा बोल्ड अंदाज में दिखाई दे रही हैं.