Nora Fatehi ने Malaika Arora को किया कॉपी, लोग बोले- बस चाल की कमी है!
Nora Fatehi New Look: नोरा फतेही बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. साथ ही वो इंडस्ट्री की बेहतरीन डांसर्स में से एक हैं. लेकिन इस लेटेस्ट वीडियो में फैंस उनकी तुलना मलाइका अरोड़ा से कर रहे हैं. ऑरेंज थाई हाई स्लिट ड्रेस में नोरा का स्टाइल जहां उनके हजारों फैंस को घायल कर रहा है तो वहीं कुछ लोगों को उनका ये लुक मलाइका से कॉपी लगा. एक यूजर ने तो बस मलाइका जैसी वॉक अपनाने तक की सलाह दे डाली. खैर, आपको नोरा का ये नया लुक कैसा लगा?