हवा में उड़ता जाए लाल दुपट्टा मलमल का..पर बूढ़ी अम्मा ने साड़ी बांध किया धांसू डांस, देख नाचे बिना आप भी रह नहीं पाएंगे
Dadi Dance Videoएक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दादी अम्मा का ये डांस वीडियो. वीडियो में अम्मा साड़ी पहनकर पुराने जमाने के एक गाने पर थिरकते हुए नजर आ रही हैं. अम्मा ने हाथ में दुपट्टा लिया हुआ है और बंद कमरे में गजब की रील बना रही हैं.