दिनों दिन ग्लो कर रही हैं Parineeti Chopra, चेहरे की चमक देख लोग बोले- ये राघव जीजू के प्यार का असर है
स्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्डा (Raghav Chadha) हाल ही में एक हुए हैं ऐसे में एक्ट्रेस के चेहरे की चमक कुछ ज्यादा ही उभरती हुई नजर आ रही है तो वही लोग कह रहे हैं कि ये राघव जीजू के प्यार का असर है...