इस मशहूर टीवी कपल के घर आईं खुशियां, गणेश उत्सव में `मां लक्ष्मी` ने लिया जन्म; देखिए वीडियो
राहुल वैद्य(Rahul Vaidya) और दिशा परमार(disha parmar) टीवी जगत के बेहद ही क्यूट और फेमस कपल हैं. उनके शादी को 2 साल हो गए हैं और अब दोनों माता-पिता भी बन गए हैं. दिशा(disha parmar mom) ने लड़की को जन्म दिया है. राहुल वैद्य(Rahul Vaidya Singer) ने खुद इसकी जानकारी दी है. यह खबर सुनकर सभी लोग बेहद खुश हैं और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.