`बूढ़े चाचा` ने Rakhi Sawant की गाड़ी पर लिखा `Love You`.. देख बोलीं एक्ट्रेस- `मेरी जिंदगी में अब अंकल-चाचा ही रह गए`
राखी सांवत (Rakhi Sawant) की मीडिया के सामने हरकतों के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं लेकिन इस वायरल वीडियो में एक 'बूढ़े चाचा' राखी को Love You बोलते नजर आए, वहीं राखी की गाड़ी के शिशे पर लिख दिया लव यू राखी जिसे देखकर राखी ने भी मजे लेते हुए कहा मेरी जिंदगी मे अब ये ही बच्चे हैं..