झुमके के साथ पीली साड़ी में Rakhi Sawant लगीं बेहद खूबसूरत, लेकिन हुईं ट्रोल बोले यूजर्स- सब गुड़-गोबर कर दिया...
राखी सांवत ने अपने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है. दरअसल राखी ने अपनी नौटंकी और ड्रामेबाजी को लेकर एक ऐसा एक्शन कर डाला कि देख हंसते-हंसते पागल हुए लोग बोले- इससे बढ़िया जवाब नहीं हो सकता राखी मैडम. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो.