Rakhi Sawant ने पायलट पर की विदेशी नोटों की बारिश! लूटने के लिए टूट पड़े पैपराजी....
इस बार राखी सावंत (Rakhi Sawant) किसी सेलिब्रिटी की आलोचना करती नहीं बल्कि पायलट पर पैसे लुटाती नजर आईं. यह वीडियो एयरपोर्ट की कार पार्किंग का बताया जा रहा है, जहां फ्लाइट कैप्टन को देखते ही राखी ने नोटों की बारिश शुरू कर दी.... वहीं पैपराजी भी लूटने को तैयार हो गए...