हुस्न की बिजलियां गिराने पहुंचीं Rakul Preet से हुई बड़ी भूल, एक बाजू पहनना भूलीं तो आंटियों ने टोका; बोली- बकवास फैशन
राकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने अपनी एक्टिंग से फैंस को अपना दीवाना भले ही बना लिया हो लेकिन कपड़ों की वजह से नराज कर दिया. हाल ही के दौरान जब राकुल प्रीत पब्लिक के बीच पहुंचीं तो ऐसे कपड़े पहनकर आ गईं कि लोगों ने जमकर टांग खींची. कमेंट्स में आंटियों ने कहा कि बकवास फैशन.