टीवी की ये एक्ट्रेस इतनी कम उम्र में हुईं सक्सेसफुल, बॉलीवुड के स्टार किड Ananya और Jhanvi के लिए है मिसाल
रीम शेख टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं. उनकी उम्र महज 20 साल है. इतने कम उम्र की होने के बावजूद आज वो काफी सक्सेसफुल हैं. एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जहां नारंगी रंग के ड्रेस में काफी क्लासी लग रही थी.