रोशनी चोपड़ा ने बताया क्रिस्टल के बेनिफिट्स, इसके मदद से खूद को रखें फिट
कुछ घंटे पहले रोशनी चोपड़ा (Roshni Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें आप देख सकते है कि किस तरह एक्ट्रेस ने बताया की क्रिस्टल (Crystal) के कितने फायदे हैं. जिससे आप नेगेटिव एनर्जी (Negative Energy) से दूर रहते हो साथ ही साथ आपको फिट भी रखता है..