महाराणा प्रताप सीरियल की Roshni Walia ने पहनी बहुत ही छोटी टाइट ड्रेस, अंग्रेजी गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके
महाराणा प्रताप सीरियल की Roshni Walia ने पहनी बहुत ही छोटी टाइट ड्रेस, अंग्रेजी गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके में छोटी राजकुमारी का किरदार निभाने वाली रोशनी वालिया (Roshni Walia) दिखती हैं अब ऐसी. छोटी सी ड्रेस पहनकर इंग्लिश गाने में झूमती हुई आ रहीं है नजर. रोशनी वालिया ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. रोशनी ने कई मशहूर टेलीविजन शोज में बेहतरीन किरदार निभाएं है. उन्हें महाराणा प्रताप के लिए भी काफी पसंद किया जाता है.