उम्मीद से ज्यादा छोटे कपड़ों में निकलीं Disha Patani तो ट्रोलर्स बोले- तुम्हारे कपड़े चोरी हो गए क्या जो बच्चों के पहन लिए
Disha Patani अपने नए आउटफिट में फैंस के बीच आईं. उन्होंने बेहद ही छोटे कपड़े पहने हुए थे जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर दिया गया. एक यूजर ने तो लिखा, 'तुम्हारे कपड़े चुरा लिए क्या जो बच्चों के पहन लिए.' देखें वीडियो.