हॉट वर्कआउट लुक में Giorgia Andriani डॉगी को घुमाने निकलीं तो लोगों ने लिए मजे, बोले- Arjun भैया को भी समय दिया करो
जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं. आए दिन वह अपने किलर लुक्स से फैंस का ध्यान खींचती हैं. अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने डॉगी के साथ वॉक पर निकली हैं. इसपर लोगों ने मजे ले लिए एक यूजर ने तो लिखा, 'Arjun भैया को भी समय दिया करो.'