लोगों के सामने नाईट ड्रेस पहन नजर आई टीवी की ये बोल्ड भाभी, लोगों ने कर दिया बुरी तरह ट्रोल
टीवी की लाडली भाभी अंगूरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ने बीच जाकर पहनी ऐसी ड्रेस कि लोग रोक नहीं पाए अपनी हसीं. नाईट ड्रेस पहन वीडियो बनती हुई आई नजर तो लोगों ने कर दिया बुरी तरह ट्रोल बोले- ऐसी ड्रेस तो हम रात को पहनते हैं...