Ananya Panday की बहन Alanna Panday ने लिए बॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे, लोगों ने ड्रेस को लेकर किया जमकर ट्रोल
बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडी इन दिनों चर्चा में हैं, चिक्की पांडे और डीन पांडे की बेटी अलाना पांडे (Alanna Panday) शादी ने बॉयफ्रेंड के साथ फेरे लिए, वहीं दोनों का फेरों का वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें दोनों ने सफेद कलर के कपड़े पहने थे, जिसे देखकर लोगों ने जमकर क्लास लगाईं..