Jasmin Bhasin ने जिम जाकर किया ऐसा वर्कआउट, देख लोग बोले- तो यही है पतली कमरिया का राज
एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ने अपने सोशल मीडिया पर अपना जिम वर्कआउट वीडियो शेयर किया है जसमें वो बहुत एनर्जेटिक मोड में वर्कआउट करती हुई नजर आ रही हैं, वीडियो देख लोग बोले- तो यही है पतली कमरिया का राज...