येलो ड्रेस पहन फुलझड़ी बनीं Shilpa Shetty तो फैंस को सूझी मस्ती, बोले- चलती हो क्या 9 से 12
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) का स्टाइल कमाल है. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो येलो कलर का आउटफिट पहने नजर आ रही हैं. उनके इस स्टाइलिश लुक्स को फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं. देखें वीडियो.