हुस्न के जलवे से लेकर नजाकत तक Sherlyn Chopra ने दिखाया सबकुछ, कातिलाना अदाओं पर मर मिटे फैंस
शर्लिन चोपड़ा(Sherlyn Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने केवल ब्रा पहन हद से ज्यादा बोल्ड एंड सेक्सी पोज दिए हैं. वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हुस्न, जलवे, नज़ाकत सब रखते हैं हम, महफ़िल में हमारी ज़रा सोच समझकर आना, अदाओं से क़त्ल करने का हुनर रखते हैं हम." देखें वीडियो.