जोधा-अकबर की एक्ट्रेस Sumbul Touqeer Khan ने पहनी ऐसी ड्रेस, क्यूटनेस देख फैंस भेजने लगे किस वाली इमोजी
सीरियल जोधा-अकबर में एक्टिंग करने वाली 19 साल की सुम्बुल तौकीर खान(Sumbul Touqeer Khan) अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी ही रहती हैं. अब एक बार फिर से एक्ट्रेस ने क्यूट ड्रेस पहन सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. उनकी क्यूटनेस पर लोग कमेंट्स में किस वाली इमोजी भेज रहे हैं, देखें वीडियो.