भोजपुरी एक्टर Monalisa को-एक्टर के साथ हुईं रोमांटिक, किया ऐसा डांस फैंस को हुईं जलन बोले- दूर रह भाई !
सेक्सी और हॉट दिखने वालीं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ने जब किया अपने को-एक्टर संग कन्नड़ गाने में डांस तो हैरान रह गए फैंस. लोग कर रहें है दोनों के डांस को बेहद पसंद मोनालिसा वैसे तो अपनी एक्टिंग और डांस के लिए बेहद मशहूर हैं, साथ ही साथ वो अपने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं....