Nikki Tamboli ने पहना इतना रिवीलिंग डीपनेक टॉप कि लोगों ने कर डाला जमकर ट्रोल
'बिग बॉस' की जानी मानी कंटेस्टेंट रह चुकी निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) वैसे तो रियलिटी शो से काफी फेमस हुईं है पर अपने हॉट फिगर और लुक्स को लेकर वो हमेशा ही अपने फैंस से प्यार बटौरती रहती हैं. ऐसे में इस बार ज्यादा रिवीलिंग डीपनेक टॉप पहनने की वहज से निक्की को काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. आप भी देखें इनका ये बोल्ड लुक.