Sushmita Sen की भाभी कर रही थीं `कजरा मोहब्बत वाला` पर डांस, पीछे से शख्स ने आकर मार दिया धक्का
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस चारू असोपा का एक वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है. वीडियो में चारू पुराने हिट गाने कजरा मोहब्बत वाला पर डांस करती दिखीं. वहीं, उनके को-एक्टर ने भी चारू का भरपूर साथ निभाया.