भारत के 5 सबसे खूबसरत Sea Beach, फोटोज देख अभी प्लान कर लेंगे ट्रिप
नई दिल्ली: भारत को प्रायद्वीपीय देश कहा जाता है क्योंकि ये तीन तरफ से समंदर से घिरा हुआ है. ऐसे में यहां सी बीच (Sea Beach) की कोई कमी नहीं है. हमारे मुल्क के सागर तट को देखने के लिए भारत ही नहीं विदेशों से भी कई सैलानी आते हैं. आइए नजर डालते हैं इंडिया के 5 सबसे खूबसूरत बीचेज पर.
कोवलम बीच (केरल)
भारत के दक्षिणी राज्य केरल (Kerala) को 'गॉड्स ओन कंट्री' (God's Own Country) कहा जाता है क्योंकि यहां की खूबसूरती किसी भी इंसान का मन मोह लेती है. त्रिवेंद (Trivandrum) का कोवलम बीच (Kovalam Beach) यहां आने वाले टूरिस्ट्स की पहली पसंद है.
बेनौलिम बीच (गोवा)
भारत में समंदर घूमने की चाहत रखने वाले सैलानी गोवा (Goa) का रुख जरूर करते हैं. अगर आपको यहां आने का मौका मिले तो एक बार साउथ गोवा के बेनौलिम बीच (Benaulim Beach) पर जरूर घूम आएं, इसकी लहरों से आपको इश्क हो जाएगा.
प्रॉमेनेड बीच (पुदुचेरी)
अगर आप भारत के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित केंद्र शासित प्रदेश (Union Territory) पुदुचेरी (Puducherry) जाएं और प्रॉमेनेड बीच की लहरों का लुत्फ न उठाएं भला ये कैसे हो सकता है. यहां समंदर की तेज लहरें जब चेहरे पर पानी के छींटे मारेगी तो आपको एक अलग अहसास होगा.
अगत्ती बीच (लक्षद्वीप)
लक्षद्वीप (Lakshadweep) का अगत्ती आइलैंड बीच (Agatti Island Beach) अपनी बेमिसाल खूबसरती के लिए बेहद शहूर है. कम आबादी की वजह से यहां वाटर पॉल्यूशन न के बराबर है. इधर के पानी का रंग काफी नीला है जो इसकी ब्यूटी का कई गुणा बढ़ा देता है.
राधानगर बीच (अंडमान-निकोबार)
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) को भारत के सबसे पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शुमार किया जाता है. यहां के हैवलॉक आइलैंड (Havelock Island) पर स्थित राधानगर बीच (Radhanagar Beach) सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करता है.